खबर शहर , Etah News: बुखार से एक व्यक्ति की मौत, बालक सहित तीन को निकला डेंगू; कई मरीज किए गए भर्ती – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार को प्रकोप जारी है। डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुखार से मौत भी हो रहीं हैं। रविवार शाम बुखार से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को एक बालक सहित तीन डेंगू पॉजिटिव आए।
रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी खुली तो सुबह से ही पर्चा काउंटर सहित चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी। काउंटर से लेकर गेट के बाहर तक महिलाओं व पुरुषों की लाइन लगी थी। जैसे-तैसे मरीजों ने काउंटर पर पर्चा बनवाया। इसके बाद चिकित्सकों के कक्षों के बाहर लंबी लाइन में लगना पड़ा। बाद में उन्हें दवा के लिए भी लाइन लगानी पड़ी।
सोमवार को काउंटर पर 2246 मरीजों के पर्चे बने। वहीं मेडिसिन विभाग में 710 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। यहां दो कक्षों में दो जूनियर चिकित्सक सहित तीन ट्रेनी चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे। चिकित्सकों ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या 360 के करीब रही। बताया जांच में बुखार पीड़ितों को डेंगू आ रहा है।
गांव पूठ निवासी 58 वर्षीय गंगासिंह की बुखार व मधुमेह के चलते मौत हो गई। परिजन ने बताया कि बुखार चार दिन से आ रहा था। मधुमेह की बीमारी से पहले से ही ग्रसित थे। हालत बिगड़ने पर रविवार को मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। वहां मृत बता दिया गया। सोमवार को बच्चा वार्ड में भर्ती 10 वर्षीय आयुष को डेंगू निकला। वह तीन दिन से बच्चा वार्ड में भर्ती था।
बुखार न टूटने पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई थी। इसके अलावा गांव गुमानपुर निवासी राजवती व बीगौर निवासी देवेश को भी डेंगू निकला। बताया गया दोनों को 3 दिन से बुखार आ रहा था। गांव में उपचार कराया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। तब उनको लेकर यहां आए थे।