यूपी – श्रीराम जन्म पर बाजी बधाईयां, फूलों और गुब्बारों से सजा रामलीला मैदान, राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने खूब लुटाए उपहार – #INA
6
दसरथ पुत्र जन्म सुनि काना, मानहु ब्राह्मानन्द समाना।जाकर नाम सुनत सुभ होई, मोरे गृह आवा प्रभु सोई।।
आगरा। सियाराम के जयकारों संग हर तरफ भक्ति के सतरंगी रंग बिखरे थे। फूलों और गुब्बारों से सजा रामलीला मैदान में आज खूब उपहार बांटे गए। कौशल्या नन्दन श्रीराम के जन्म लेते ही हर तरफ बधाईयां बजने लगीं। पूरी अवध नगरी नाचने झूमने लगी। राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या ललिता शर्मा ने मेवा मिठाई, चॉकलेट, टाॅफियों संग खेल खिलौंने लुटाए तो हर श्रद्धालु प्रसाद रूप में श्रीराम के उपहार पाने को ललायित नजर आया। कुछ ऐसा की परमानन्द वाला दृश्य था आज रामलीला मैदान में, जहां चारों भाईयों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न ने जन्म लिया। आज की लीला का शुभारम्भ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व संतोष शर्मा-ललिता शर्मा ने स्वरूपों की आरती कर किया।
कौशल्या जायो लल्ला, अवध में मचो है हल्ला…, राम जनम भयो है आज, लडुआ बाटो रे…, अवध में जन्मे रघुराई कौशल्या दे दो बधाई…, जैसी बधाईयों से रामलीला मैदान गूंज रहा था। आज की लीला में कुलगुरू वशिष्ठ द्वारा पुत्र कामना के लिए राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने यज्ञ किया। भगवान राम के साथ तीनों भाईयों के जन्म लेते ही दशरथ व रानी कौशल्या की खुशी से समूची अयोध्या आनंदित हो उठी। रीति रिवाज के साथ चारों भाईयों को पालने में झुलाया गया। राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व ललिता शर्मा के पुत्र प्रखर शर्मा व पुत्री युक्ति शर्मा के निर्देशन में राजा दशरथ के परिवार द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
भगवान राम के बाल रूप अदविक गुप्ता, लक्ष्मण अभिराज पाराशर, भरत रुद्राक्ष शर्मा, शत्रुघ्न शिवाय जौहरी को सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जगदीश बागला, भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल, ताराचंद, विजय प्रकाश गोयल, राकेश जैन मुकेश जौहरी, अशोक राठी, विजय कुंडी संजय अग्रवाल, विनय बंसल, लखन गर्ग, दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, रजत बंसल, आयुष अग्रवाल, राहुल शर्मा, निक्की जौहरी आदि उपस्थित थे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link