खबर शहर , Varanasi: अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक के अध्यक्ष को पुलिस ने उठाया, छावनी में तब्दील हुआ शास्त्री घाट – INA

अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक के अध्यक्ष प्रवीण काशी को पुलिस ने अनशन स्थल से उठा लिया और चालान कर दिया। इसके बाद उन्हें कैंट पुलिस ने जिला जेल में दाखिल कर दिया। जिससे नाराज ई-रिक्शा चालकों की भीड़ जुट गई। ऐसे में शास्त्री घाट पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

ई-रिक्शा चालक पिछले 18 दिनों से शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने सभी से घाट पर जुटने का आह्वान किया था, यह लोग अपनी मांगों के लिए प्रवीण काशी के आह्वान पर अनशन कर रहे थे। 

अध्यक्ष को जेल भेजने की सूचना पर धीरे-धीरे लोग शास्त्री घाट पर इकठ्ठा होने लगे। इस दौरान मौके पर भीड़ नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए। घाट पर मौजूद ई-रिक्शा चालकों का कहना कि अध्यक्ष प्रवीण काशी के उत्पीड़न के लिए सड़कों पर आंदोलन करेंगे।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button