यूपी – Unnao: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर लगा था जाम, दूर खड़े रहे दरोगा व दो सिपाही, निलंबित – INA

कानपुर-लखनऊ हाईवे के पुरवा मोड़ डायवर्जन प्वाइंट पर सोमवार रात जब जाम में फंसकर राहगीर जूझ रहे थे, तब ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक और दो सिपाही सड़क किनारे आराम से खड़े थे। वहीं, दही चौकी में हाईवे पर तैनात पीआरवी के तीन सिपाही गाड़ी में आराम करते मिले। एसपी ने सभी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।अमर उजाला ने हाईवे पर जाम की समस्या को उठाया था, जिस पर एसपी ने औचक निरीक्षण किया तो पीआरवी और ट्रैफिक पुलिस की पोल खुल गई।

लखनऊ में एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण एक अक्तूबर 2023 से लखनऊ-कानपुर हाईवे से भारी वाहनों के सीधे लखनऊ जाने पर रोक है। भारी वाहनों को शहर के पास दही चौकी स्थित पुरवा मोड़ से पुरवा, मौरावां, मोहनलालगंज से लखनऊ भेजा जा रहा है। डायवर्जन होने से जाम न लगे इसलिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। इसके बाद भी रोजाना कई बार जाम लगता है।


अमर उजाला ने 23 सितंबर के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इसमें उस घटना का हवाला भी दिया, जिसमें कानपुर देहात के रनिया में फैक्टरी में आग लगने से झुलसे दो श्रमिकों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों ने जाम में एंबुलेंस फंसने की बात कही थी। उनका कहना था कि अगर इलाज मिलने में देर न होती तो शायद उनकी जान बच जाती।

सोमवार देर रात एसपी दीपक भूकर औचक निरीक्षण पर निकले। पुरवा मोड़ पर काफी जाम लगा मिला। यातायात संचालन के लिए तैनात यातायात के उपनिरीक्षक रामप्रताप राणा, मुख्य आरक्षी मो. तारिक और माधव सिंह जाम खुलवाने के बजाय दूर खड़े मिले। लापरवाही मिलने पर एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया।
 


वहीं, दही थानाक्षेत्र में पीआरवी में नियुक्त मुख्य आरक्षी धर्मपाल, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार और मुकेश कुमार सड़क पर न खड़े रहकर गाड़ी के अंदर आराम करते मिले। नियमानुसार पीआरवी का एक कर्मी गाड़ी में और अन्य को गाड़ी के बाहर रहने के निर्देश हैं, इस पर एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया।

नशे में मिला पीआरवी चालक भी निलंबित
हसनगंज कोतवाली में तैनात पीआरवी वाहन चालक के मुख्य आरक्षी वीर प्रताप 16 सितंबर को ड्यूटी के दौरान नशे में पाए गए। मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि होने पर निलंबित कर दिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button