खबर शहर , Agra News: दो झोलाछापों सहित तीन को जारी किया नोटिस – INA
मैनपुरी/घिरोर। जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार और बुधवार को नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ़. सुरेंद्र सिंह ने घिरोर और कुसमरा में छापा मारा। इस दौरान दो झोलाछापों सहित तीन लोगों को नोटिस जारी किया गया। एक भी पंजीकरण संबंधी अभिलेख नहीं दिखा सके।
सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कस्बा घिरोर में छापा मारा। यहां कार्रवाई के दौरान राहुल मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस जारी किया गया। शिकायत पर घिरोर में दो अन्य जगहों पर भी छापा मारा गया लेकिन यहां न तो कोई मरीज मिला और न ही किसी प्रकार की दवा।
बुधवार को डिप्टी सीएमओ कुसमरा पहुंचे। यहां अरुण पांडेय मरीजों को देख रहे थे उनसे पंजीकरण संबंधी अभिलेख मांगे तो कुछ नहीं दिखा सके इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही यहां रामखिलाड़ी को भी मरीजों को उपचार देते पाया उसे पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। निर्देश दिए गए कि जल्द पंजीकरण संबंधी अभिलेख दिखाए। नोडल अधिकारी ने चेतावनी दी कि बिना पंजीकरण के संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों के संचालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।