खबर शहर , Agra News: छाए रहे बादल, उमस ने किया लोगों को बेहाल – INA
मैनपुरी। बुधवार से मौसम ने फिर एक बार करवट बदल ली है। दिन भर बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि बूंदाबांदी ने राहत तो नहीं दिलाई उल्टा उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
बीते दो दिनों से पड़ रही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। पंखे और कूलर भी उमस के चलते नाकाम साबित हो रहे हैं। इसी बीच बुधवार को सुबह से मौसम बदल गया। बादल छाए रहने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी। दोपहर बाद चंद मिनटों के लिए बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन जल्द ही बूंदाबांदी बंद होने के चलते गर्मी से राहत तो नहीं मिल सकी उल्टा उमस और अधिक बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी तीन दिनों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।