खबर शहर , आगरा मांगे पानी: सुनो सरकार… पानी को तरस रहे हमारे पुरखे, तर्पण तक को नहीं है जल; मटके फोड़ की नारेबाजी – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में गंगाजल न मिलने के कारण शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पितृपक्ष में तर्पण के लिए भी पानी को तरस रहे हैं, तो 12 लाख से ज्यादा लोग सबमर्सिबल पंप और टीटीएसपी टंकियों की दौड़ लगा रहे हैं। टैंकरों से पानी न पहुंचने के कारण लोगों में गुस्सा है जो बुधवार को नगर निगम और वाटरवर्क्स पर फूट पड़ा। लोगों ने मटके फोड़कर और बाल्टियां ले जाकर दोनों जगह प्रदर्शन किया और पानी मांगा।
बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आठ दिनों से गंगाजल की आपूर्ति ठप होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं। बसपा पार्षद दल नेता सुहैल कुरैशी, राजनगर के पार्षद बंटी माहौर की अगुवाई में लोग जीवनी मंडी वाटरवर्क्स पहुंचे और मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हाथों में बाल्टियां लेकर अधिकारियों से पानी मांगा।