यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की टॉप खबरें: महिला को बेहोश कर लूट लिए गहने, सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता को दी धमकी – INA

1- सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता को जान से मारने की दी धमकी

एक तरफा प्यार में एक सिरफिरा आशिक युवती से जबरदस्ती शादी करने की जिद पर अड़ गया। आरोप है कि उसने युवती के पिता को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त वाराणसी ने बड़ागांव पुलिस को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी आशिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव निवासी युवक इसी थाना क्षेत्र की एक युवती से एकतरफा प्यार करता है। युवती और उसके पिता का मोबाइल नंबर लेकर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा है। युवती और उसके पिता द्वारा शादी से इनकार करने पर आरोपी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। 23 सितंबर को आरोपी ने युवती के पिता को शादी न करने पर गोली मारने की धमकी दी। 

2- महिला को बेहोश कर लूट लिए गहने, ऑटो स्टैंड पर लाकर छोड़ा

वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है। नगर के मच्छरहट्टा वार्ड निवासी बेबी का आरोप है कि वह मां मंशा देवी मंदिर के पास से खरीददारी कर घर वापस जा रही थी। इस दौरान तीन युवक उसके पास आए। सभी महिला का पीछा करते हुए नगर स्थित चौक चौराहा ऑटो स्टैंड पहुंचे। महिला को कुछ सूंघा कर बेहोश किया। फिर ऑटो में बैठाकर ले गए और उसके गले का मंगलसूत्र, सोने की चेन तथा पायल सहित अन्य जेवरात निकालकर लंका ऑटो स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। होश में आने पर महिला पुलिस के पास पहुंची। आरोप है कि पहले पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। बाद में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की। 

3- ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत 

हसनपुर रिंग रोड पर गलत दिशा में आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।

वहीं मौका देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उमरहा (बराई) थाना चौबेपुर निवासी शशिकांत पांडेय का इकलौता पुत्र अमन कुमार पांडेय (24) रोज की तरह बाइक से रिंग रोड होते हुए ड्यूटी करने के लिए निकला। इस दौरान हसनपुर गांव के सामने गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक सड़क से लगभग 5 से 6 फीट गड्ढे में जा गिरा। युवक के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने उसे पंडित दीनदयाल भेज दिया। इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। 

4- पाउडर बेचने आए युवकों ने सोने की चेन उड़ाई


फूलपुर थानाक्षेत्र के करखियांव में पाउडर बेचने आए दो लड़को ने एक महिला की सोने की चेन उड़ा दी। दोनों युवक महातीम सिंह के घर सुबह उनकी पत्नी से पुराना बर्तन और सोने की सफाई की बात कही और खास बताते हुए एक पाउडर दिखाया। जिसके बाद महिला ने सोने की चेन साफ करने के लिए दे दिया। युवकों ने प्लास्टिक के पॉलीथिन में रखकर कहा कि 20 मिनट में साफ हो जायेगा। यह कहते हुए पॉलीथिन महिला को दे दिया। जब महिला ने घर में जाकर प्लास्टिक खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। 

5- बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर कार में लगाई आग
सेवापुरी/कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहिरा बाजार में गुरुवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया जब लक्ष्मी हीरो बाइक एजेंसी के पास खड़ी कार पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और भाग निकले। कार को जलते देख आसपास के दुकानदार एवं एजेंसी के कर्मचारियों ने दौड़कर आग को बुझाई। घटना की सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी रही। 

6- गंगा में उतराया युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस 
चिरईगांव चौबेपुर थाना अंतर्गत ढाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोकलपुर के सामने गुरुवार को गंगा में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार सुबह टहलने गए लोगों ने गंगा में युवक का उतराता शव देखा। सूचना स्थानीय पुलिस और चौकी प्रभारी चांदपुर को दी। जानकारी होने पर चांदपुर चौकी प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर शिनाख्त न होने पर पुलिस शव लेकर थाने गई। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर दोपहर में मृतक के चचेरे भाई प्रदीप सिंह निवासी ग्राम भेलखां थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी चांदपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे और मृतक की पहचान उमेश कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह (38) के रूप में किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पता चला है कि युवक दो दिन से लापता था। 

7- चचेरी बहन की पिटाई कर घायल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज


भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोहल्ले में रहने वाली संजना सोनकर (20) की पिटाई करने वाले चचेरे भाई विशाल सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संजना सोनकर का आरोप है कि विशाल का भाई दरोगा सोनकर उसके घर में जबरन घुसकर आम का कार्टून रख रहा था। घर में घुसने का विरोध करने पर आरोपी विशाल मौके पर पहुंचकर ईंट से हमला कर दिया। जिसके कारण सिर में गंभीर चोटें आईं।

8- विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर बस
नवरात्र में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र की 40 बसें विंध्याचल के लिए चलाई जाएंगी। कैंट बस स्टेशन से हर 30 मिनट पर भक्तों को बसें उपलब्ध मिलेंगी। 40 बसें रोजाना 80 फेरा लगाएंगी। तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। ग्रामीण डिपो के एआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर, चंदौली, कैंट और ग्रामीण डिपो की कुल 40 बसें संचालित की जाएंगी। वहीं, रिजर्व में भी बसें रखी जाएंगी। श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।  

9- सीआईडी इंस्पेक्टर बनकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सीआईडी इंस्पेक्टर बनकर वृद्धा के साथ टप्पेबाजी करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गोलघर गोशाला के सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से आभूषण व नकदी बरामद की गई। दो दिन पहले टप्पेबाजों ने नई सड़क पान दरीबा चौकी के पास बुजुर्ग महिला के कान के टप्स उतरवा लिए थे। मैदागिन के पास भी एक बुजुर्ग महिला और नक्खास के पास से महिला के 5000 रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड लेकर भाग निकले थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान डोमन निवासी सलारपुर सारनाथ और बिल्लू निवासी जाल्हूपुर चौबेपुर के रूप में हुई है।  

10- वांछित जिलाबदर गिरफ्तार
भेलूपुर पुलिस ने वांछित जिलाबदर गिरजा शंकर जायसवाल को रविंद्रपुरी से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला ने बताया कि गिरजा के खिलाफ विभिन्न थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

10- ट्रक चालक की पिटाई कर लूट में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार


ट्रक चालक की पिटाई कर लूट के मामले में फरार 25 हजार इनामी को पुलिस ने बुधवार को मेहंदीगंज अंडरपास से गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ निखिल निवास पनियरा राजातालाब के रूप में हुई है। मई में रखौना रिंगरोड के पास ट्रक चालक की पिटाई कर 10 हजार की लूट हुई थी। 

11- मंदर में कर्नाटक के पुलिसकर्मी का पर्स चोरी
भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दरबार में परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे कर्नाटक पुलिसकर्मी का पर्स चोरी हो गया। पुलिसकर्मी ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसी कैमरों को भी खंगाला। पर्स में 5000 रुपये और जरूरी काजगात थे।  
 
12- बरेका सिनेमा घर में चोरी की कोशिश, नहीं चला शो
बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर के सिनेमा हॉल में मंगलवार रात चोरी का प्रयास किया गया। मुख्य द्वार पर कांच क्षतिग्रस्त कर अंदर घुसे चोरों को जब कुछ नहीं मिला तो वह सीसी कैमरे ही उखाड़ ले गए। प्रबंधक के दरवाजे की कुंडी को भी तोड़ने का प्रयास किया। बुधवार सुबह मंडुवाडीह पुलिस और आरपीएफ ने छानबीन की। पूरे दिन फिल्मों का प्रसारण नहीं हुआ। वहीं, घटना को लेकर बरेका कर्मियों में काफी रोष रहा।  

13- जाम से मुक्ति के लिए कमिश्नरेट में नई सर्किल बनी लंका
कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था सुधार और त्योहारों को देखते हुए नई सर्किल लंका का सृजन किया गया। वहीं, यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के लिए 11 टीआई और टीएसआई के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किया गया।

डीसीपी हृदेश कुमार के अनुसार राजातालाब सर्किल के टीआई अरुण कुमार तिवारी को लंका सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोतवाली से टीआई कृष्ण प्रताप यादव को रामनगर, कैंट से टीआई अनुराग त्यागी को दशाश्वमेध, रामनगर से टीआई सुनील कुमार सिंहाल को रोहनिया, चेतगंज सर्किल के टीआई धनंजय प्रताप को कोतवाली, सारनाथ से पंकज तिवारी को कैंट, टीआई मो आसिफ सिद्धकी को मंडुवाडीह से चेतगंज और टीआई नंद किशोर सिंह को भेलूपुर और टीआई अमित कुमार सिंह को दशाश्वमेध से सारनाथ और जितेंद्र यादव को भेलपुर से मंडुवाडीह और टीआई इंद्रभान सिंह को यातायात पुलिस लाइन से राजातालाब भेजा गया।

14- नितेश हत्याकांड की जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग


सपा का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मृत नितेश मौर्या के परिजनों से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मामले की जांच सीबीसीआईडी या फिर सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है। चांदमारी के नितेश मौर्या का शव 20 सितंबर को झाड़ियों में मिला था। पुलिस की जांच से पता चला कि नितेश की हत्या की गई थी। मामले में कई आरोपियों को पकड़ा गया था। अब चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा, राजेश कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, आनंद मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, संतोष यादव ने मृतक के घर जाकर भाई अनिल मौर्या से मुलाकात की है। सांसद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर और डीएम से भी बात की गई है।

15- 26 तोते और 56 लाल मुनिया के साथ तीन गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने बुधवार को सिगरा चौराहे से खरीद बिक्री से प्रतिबंधित पक्षियों का अवैध व्यापार कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग 23 सितंबर से पक्षियों के शिकार, व्यापार के रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है। ताकि पक्षियों को सुरक्षित रखा जा सके। वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। कुछ अभियुक्त मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पड़ाव के आरिफ, आदमपुरा के तालिब और हसनपुरा विशेश्वरगंज के मोइन के खिलाफ वन्य जीव मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके पास से 26 तोते, 56 लाल मुनिया पक्षी मिले हैं। फिलहाल इन पक्षियों को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। जल्द ही इन्हें जंगलों में छोड़ा जाएगा।  
 
16- दाह संस्कार में जा रही मैजिक पलटी, छह घायल
रोहनिया के दरेखूं गांव के वृद्धा का शव लेकर जा रही मैजिक मंडुवाडीह में पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरेखू गांव की चंपा देवी (80) का शव लेकर परिजन हरिशचंद्र घाट जा रहे थे। मंडुवाडीह में एक वाहन को बचाने के चक्कर में मैजिक पलट गई। हादसे में दरेखू निवासी कन्हैया मौर्य, सदानंद, अजय कुमार, छविनाथ, कलम मौर्या, हरिनारायण घायल हुए। 
  
17- पूजा के समय महिला को सांप ने काटा
राजातालाब के महागांव में पूजा के दौरान महिला को सांप ने काट लिया। उसे तुरंत महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। वहीं, पूजा के लिए समूह में बैठी महिलाओं में अफरातफरी मच गई। बहुत सी महिलाएं पूजा स्थल से दूर भाग गईं। बाद में लोगों ने सांप को मार डाला। प्रधान अमरनाथ यादव की पत्नी उर्मिला डीह बाबा मंदिर के पास गांव की महिलाओं के साथ पूजा करने गई थी। वहीं, घटना से घबराई उर्मिला देवी की बेटी नेहा यादव बेहोश हो गई। उसे भी राजातालाब के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

18- ट्रॉली बैग के निर्णय को वापस लिया जाए


आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हुंकार भरी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा पर गेट मीटिंग और प्रदर्शन किया। रनिंग कर्मियों ने मांग की है कि ट्रॉली बैग के निर्णय को वापस लिया जाए। टूल्स बॉक्स के साथ ही एफएसडी को भी लोको में फिट किया जाए। 46 घंटे का विश्राम, आउट स्टेशन डिटेंस अधिकतम 48 घंटे समेत अन्य आठ सूत्रीय मांगों को लेकर रनिंग कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ओपी विश्वकर्मा, मंत्री केपी यादव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार मौजूद रहे। ब्यूरो

19- बांह पर काला फीता बांधकर रेल कर्मियों ने किया कार्य
पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तरीय रेल मजदूर यूनियन का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। अपने-अपने कार्यस्थलों पर रेल कर्मियों ने बांह पर काला फीता बांधकर कार्य किया। यूनियन के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव ने बताया कि 23 सितंबर से उत्तर रेलवे की सभी शाखाओं द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्मचारियों ने कार्य के दौरान काला फीता बांध कर अपना विरोध दर्ज कराया।  

20- ईश्वरगंगी में सीवर की समस्या पर होगी कार्रवाई : मेयर
मेयर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में ईश्वरगंगी तालाब और बंगाली टोला वार्ड में महासफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उन्होंने निरीक्षण किया। तालाब की सफाई का कार्य पूरा न करने पर नाराजगी जताई। श्रमिकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 करने का निर्देश दिया। तालाब के आसपास सीवर ओवरफ्लो की समस्या का निस्तारण न होने पर संबंधित पर कार्रवाई का निर्देश दिया। मेयर ने कालीबाड़ी में झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके बाद वार्ड का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर सीवर चेंबर व सीवर लाइन, कूड़ा उठान की समस्या मिली। इस मौके पर चंद्रनाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, सोमनाथ यादव, असित दास मौजूद रहे। 

21- रंजिश में विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में सीढ़ी पर ईंट रखने की मामूली बात को लेकर रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष से सुनिल, महेंद्र, हरिओम, सावित्री व दूसरे पक्ष से मुकद्दर, आकाश, मालती व सुनीता घायल हो गए। सभी घायलों ने मिर्जामुराद थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षो की रिपोर्ट दर्ज कर सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button