खबर शहर , UP: अनाज घोटाले में साक्ष्य तलाश रही सीबीसीआईडी, आधार कार्ड नंबर से सेंधमारी…ऐसे डाला गरीबों के हक पर डाका – INA
उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में वर्ष 2018 में करोड़ों का राशन घोटाला सामने आया था। ई-पास मशीन के साॅफ्टवेयर में फर्जी आधार कार्ड नंबर से सेंधमारी करके गरीबों के हक पर डाका डाला गया। घोटाले से जुड़े 14 मुकदमों की जांच सीबीसीआईडी आगरा सेक्टर की टीम ने तेज कर दी है। बृहस्पतिवार को टीम ने गाजियाबाद और गाैतमबुद्ध नगर में जांच की। कोटेदारों को दी गईं ई-पास मशीनों की तलाश की जा रही है। मशीनों को बरामद करने के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा।
सितंबर 2018 में जांच पहले स्पेशल टास्क फोर्स के पास थी। 140 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। बाद में कई जिलों के 132 मुकदमों की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा को भेजी गई। 6 महीने पहले यह विवेचना मेरठ, आगरा और बरेली सीबीसीआईडी को दी गई है।