यूपी – Ramlila In Vijaygarh: रामलीला का शुभारंभ 28 सितंबर से, 16 दिनों तक होगा मंचन – INA
विजयगढ़ के रामलीला ग्राउंड में अगले 16 दिनों तक चलने वाली रामलीला हवन और गणेश पूजन के साथ 28 सितंबर को संतो के करकमलों से शुरू होगी।
अलीगढ़ शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला का मंचन शुरू होने लगा है। विजयगढ़ में रामलीला का आयोजन 28 सितंबर से होगा। रामलीला के संरक्षक वैद्य गोपालशरण गर्ग ने बताया कि रामलीला का 91वां वार्षिक महोत्सव वृंदावन के श्री गिर्राज आदर्श रामलीला संस्थान के तत्वावधान में 28 सितंबर से शुरू होगा। सुबह 10 बजे पंडित राजकुमार शर्मा हवन-पूजन करेंगे। रामलीला का उद्धाटन छर्रा के विधायक ठाकुर रवेन्द्रपाल सिंह करेंगे।
प्रधान संयोजक राजेश गर्ग ने बताया कि दीप प्रज्वलन वृंदावन के भागवत भास्कर पंडित श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज और अनंत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद जी गिरी करेंगे। रामलीला के शुभारंभ पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हाथरस से आशीष शर्मा, प्रताप सिंह आरो चेतक, अवधेश कुमार शर्मा, रवेन्द्र शर्मा, ठाकुर राहुल सिंह, विजयगढ़ के अनिल तिवारी, यज्ञेश कुमार वार्ष्णेय को आमंत्रित किया गया है।
रामलीला की तैयारी में पदाधिकारी कई दिनों से जुटे हुए हैं। हर रोज रामलीला में भगवान श्री राम की आरती के लिए अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। रामलीला के मंचन और दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। रामलीला ग्राउंड रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है, साथ सुंदर साउंड की व्यवस्था की गई है।