खबर शहर , किशोरी दुष्कर्म कांड: नवाब सिंह और नीलू यादव की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट, फिर कस्टडी रिमांड मांग सकती है पुलिस – INA

किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव और नीलू यादव की अब हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। पुलिस जनपद सहित आसपास जिलों में भी इनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की पड़ताल कर रही है। आपराधिक इतिहास से संबंधित साक्ष्य और गवाह भी खोजे जाएंगे। इसके अलावा दोनों की संपत्ति की तलाश के लिए राजस्व और पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी।

सदर कोतवाली में किशोरी से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, सह आरोपी नीलू यादव तथा पीड़िता की बुआ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों आरोपियों पर जो मुकदमे दर्ज हैं, उनके आधार पर हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और इनसे संबंधित साक्ष्य भी एकत्र किए जाएंगे। यही वजह है कि गैंगस्टर एक्ट की विवेचना तिर्वा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह को दी गई है। एसपी ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। इसलिए पुलिस गैंगस्टर एक्ट में भी जल्द चार्जशीट दाखिल करने का प्रयास करेगी। वहीं, संपत्ति की तलाश के लिए राजस्व व पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो आरोपियों की संपत्ति का पता लगाएगी।


फिर कस्टडी रिमांड मांग सकती है पुलिस
आरोपी नवाब सिंह और नीलू यादव तथा पीड़िता की बुआ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस तीनों के कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकती है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस तीनाें को रिमांड पर लाकर उनसे पहले से दर्ज मुकदमों के बारे में पूछताछ कर सकती है। एसपी ने बताया कि इस मामले का नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को बनाया गया है। उनके निर्देशन में इस मामले की ठोस विवेचना की जाएगी।

 


जमानत मिलने के बाद बाहर आने वाला था नीलू
किशोरी दुष्कर्म कांड में साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोपी नीलू यादव जमानत पर जेल से बाहर ही आने वाला था कि पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के ऊपर दर्ज मुकदमों के आधार पर विधिक प्रक्रिया के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई को बनती ही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद अब नीलू के जेल से बाहर आने की संभावनाएं कम हो गईं हैं।

आरोपी नवाब सिंह और नीलू यादव पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके आधार पर दोनों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और जिला स्तरीय गैंग में सूचीबद्ध किया जाएगा। नियमानुसार संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।– अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button