खबर शहर , UP News: दुल्हन जैसी सजीं तुलसी… और दूल्हा बने शालिग्राम, 351 रामभक्तों ने कन्यादान कर भेंट किए उपहार – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में कांच और केले के पत्तों से सजा मंडप, गेंदा के फूलों की महक और चौकी पर विराजमान तुलसी और शालिग्राम। आदिशंकर वेद विद्या संस्थान से पधारे 11 बटुकों ने मंत्रों का उच्चारण किया तो विवाह की रस्में शुरू हो गईं। लाल चुनरियां ओढ़े सीता स्वरूपा तुलसी माता और श्रीराम स्वरूप दूल्हा बने शालिग्राम के विवाह में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।

जनकपुरी में रविवार को श्रीकृष्ण गोशाला में विवाह संपन्न कराया गया। श्रीराम और उनके अनुज जनक आवास से श्रीकृष्ण गोशाला तक ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे। पिता जनक व माता सुनयना माता तुलसी को दुल्हन रूप में सजाकर लाए। फेरे होने पर मिथिला की सखियों ने बधाइयां व मंगलगीत गाए। 


लखनऊ से आए 21 ब्राह्मणों ने पूजा प्रभारी आचार्य राहुल रावत के साथ विवाह की रस्में कराईं। रामलीला कमेटी के पुरोहित देव प्रकाश प्रचेता, राहुल पवार, दीपक पुंडीर, संजय अग्रवाल, मनोज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


सोने-चांदी की हुई बरसात

राजा जनक व रानी सुनयना संग श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर कन्यादान का लाभ लिया। 351 रामभक्तों ने सोने-चांदी के आभूषणों की बरसात कर दी। कन्यादान में चांदी के बर्तन भी दिए गए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button