खबर शहर , UP News: दुल्हन जैसी सजीं तुलसी… और दूल्हा बने शालिग्राम, 351 रामभक्तों ने कन्यादान कर भेंट किए उपहार – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में कांच और केले के पत्तों से सजा मंडप, गेंदा के फूलों की महक और चौकी पर विराजमान तुलसी और शालिग्राम। आदिशंकर वेद विद्या संस्थान से पधारे 11 बटुकों ने मंत्रों का उच्चारण किया तो विवाह की रस्में शुरू हो गईं। लाल चुनरियां ओढ़े सीता स्वरूपा तुलसी माता और श्रीराम स्वरूप दूल्हा बने शालिग्राम के विवाह में सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।
जनकपुरी में रविवार को श्रीकृष्ण गोशाला में विवाह संपन्न कराया गया। श्रीराम और उनके अनुज जनक आवास से श्रीकृष्ण गोशाला तक ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे। पिता जनक व माता सुनयना माता तुलसी को दुल्हन रूप में सजाकर लाए। फेरे होने पर मिथिला की सखियों ने बधाइयां व मंगलगीत गाए।