खबर शहर , UP: डालमिया फार्म हाउस में काटे गए 300 हरे पेड़, धर्म रक्षा संघ ने लिया संकल्प; लगाए जाएंगे 444 नए पौधे – INA

वृंदावन में धर्म रक्षा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीहरिदासीय पीठाधीश्वर महंत मोहिनी बिहारी शरण के नेतृत्व में डालमिया फार्म हाउस वृंदावन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में अनेक साधु-संत, धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डालमिया फार्म हाउस में धर्म रक्षा संघ की ओर से कटे हुए पेड़ों की स्मृति में रविवार को पांच पौधे लगाए गए। मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि वृंदावन को लता-पता और कुंजों के लिए जाना जाता है। यहां जिस प्रकार हरे वृक्षों की हत्या की गई है वह अत्यंत हृदय विदारक है। राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि यहां डालमिया फार्म हाउस में आकर हृदय को जो पीड़ा हुई है उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।

हनुमान टेकरी के महंत दशरथ दास महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि काटे गए वृक्षों की स्मृति में धर्म रक्षा संघ 444 नए पौधे लगाएगा, जिसकी शुरुआत पांच पौधों से हो चुकी है। राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति, भाकियू के जिलाध्यक्ष मनीष सैनी, हरीशंकर शर्मा, मुकेश गुप्ता, क्षितिज शर्मा, भास्कर शास्त्री, सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button