यूपी – सफलता: अब डायपर गीला हुआ तो बज उठेगी मोबाइल की घंटी… छात्रों ने तैयार की ये डिवाइस; सेंसर से जाएगा संदेश – INA
अब डाइपर गीला हुआ तो फोन में घंटी बजेगी। मेरठ यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी शालिनी राणा, हर्ष और वंश ने स्मार्ट डाइपर इंडिकेटर सेंसर डिवाइस तैयार की है। उन्होंने इस डिवाइस का प्रदर्शन दूसरे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में किया।
हर्ष ने बताया, इसके बाजार में आते ही बच्चों और बुजुर्गों के परिजनों को काफी सुविधा हो जाएगी। डाइपर गीला होने पर यह संदेश भेज देगी। यदि कई बार भेजे गए संदेश के बाद भी डाइपर नहीं बदला गया तो संबंधित के पास फोन आ जाएगा।
डिवाइस आईओटी बेस है। वाईफाई और ब्लूट्रूथ से संचालित होती है। सिलिकॉन से डिवाइस को कवर किया गया है। नवंबर में बाजार में यह लांच हो जाएगी। इसकी बाजार वेल्यू 200 रुपये होगी।
इस डिवाइस का सबसे अधिक फायदा कामकाजी महिलाओं को होगा। वह अपने बच्चों को घरेलू सहायिका के भरोसे छोड़ जाती हैं। कई बार घरेलू सहायिका काम में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि वह बच्चे का डाइपर ही बदलना भूल जाती हैं, ऐसा होने पर मां के पास संदेश पहुंच जाएगा।