देश – क्या इजरायल को मालूम थी नसरल्लाह की सही लोकेशन, सिर्फ 10 दिनों के अंदर​ हिजबुल्लाह ने घुटने टेके #INA

लेबनान में इजरायली हमलों ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है. शुक्रवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के एक बड़े हमले में लेबनानी आतंकी संगठन आतंकी संगठन का चीफ हसन नसरल्लाह मार गिराया गया. नसरल्लाह यहूदी राष्ट्र के लिए शुरू कट्टर दुश्मन रहा है. आपको बता दें कि 20 सितंबर से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं. अब सवाल ये खड़ा होता है कि वर्षों से जिस हिजबुल्लाह ने इजरायल का डटकर सामना किया उसने सिर्फ दस दिन में यहूदी राष्ट्र के सामने किस तरह से घटने टेके. 

इजरायल के पास एक मजबूत जासूसी नेटवर्क है

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि इजरायल के पास एक मजबूत जासूसी नेटवर्क है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसमें दावा किया गया है कि ईरानी जासूस ने हमले से पहले इजरायल को नसरल्लाह के ठिकाने की सूचना दी थी. इस तरह से इजरायल ने बड़े हमले को अंजाम दिया. यह बेहद चौंकाने वाला खुलासा है कि ईरान न सिर्फ हिजबुल्लाह का समर्थक है, बल्कि उसने ही इस संगठन को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह के सामने इस वक्त संगठन की भीतरी घुसपैठ को रोकने की बड़ी चुनौती है. इसी वजह से इजरायल को उसके हथियार भंडारों को नष्ट करने और संचार साधनों पर अंकुश लगाने और उसके सीनियर्स लीडर्स की हत्या करने का मौका मिल सका. हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार रात को बड़ा हवाई हमला हुआ. इस हमले में न सिर्फ नसरल्लाह बल्कि आतंकी संगठन की आधी लीडरशिप काउंसिल और टॉप मिलिट्री कमांड खत्म हो गई.

2006 के दूसरे लेबनान युद्ध के बाद से नसरल्लाह कभी भी सार्वजिनक रूप से सामने नहीं आता था. पिछले दिनों लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी विस्फोटों के बाद से वो अलर्ट हो गया. रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि नसरल्ला की हत्या इस बात का संकेत है ​कि हिजबुल्लाह में इजरायल के मुखबिरों ने इस घुसपैठ में मदद की. 

हिजबुल्लाह के लिए बड़े झटके की तरह है

इजरायल के अनुसार, उसने दक्षिणी बेरूत में एक इमारत के नीचे हिजबुल्लाह के अंडरग्राउड हेडक्वार्टर पर लड़ाकू विमानों से दर्जनों बंकर-बस्टिंग बम गिराए. इस हमले में नसरल्लाह को मारा गया. विशेषज्ञों की माने तो यह हिजबुल्लाह के लिए बड़े झटके की तरह है. इजरायली इस बात को जानते थे कि नसरल्ला बैठक कर रहा है. वहीं दूसरे कमांडरों से मुलाकात कर रहा है. इसके बाद उसने हमले को अंजाम दिया. 

आईडीएफ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशनी ने शनिवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि सेना को रियल टाइम जानकारी मिल गई थी. उन्हें मालूम था कि नसरल्लाह और अन्य कमांडर एकत्र हो रहे हैं. हालांकि शोशानी ने   यह नहीं बताया कि ये जानकारी उन्हें किस तरह से मिली. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायल पर हमलों की योजना बनाने को लेकर बैठक कर रहे थे.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button