देश – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सामने आया तीसरे ओपनर का नाम, रोहित-जायसवाल का बैकअप बनेगा ये स्टार #INA

IND vs AUS: इस वक्त भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस बीच अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. ये तो तय है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब तीसरे और बैकअप ओपनर का नाम भी सामने आ गया है. 

कौन होगा बैकअप ओपनर?

टीम इंडिया को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां, दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का पारी की शुरुआत करना तय ही है. लेकिन, पिछले काफी वक्त से फैंस के जहन में सवाल आ रहा था कि आखिर बैकअप ओपनर कौन होगा?

 अब रिपोर्ट्स के हवाले से अपडेट सामने आ रही है कि सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैकअप ओपनर के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को भेज सकती है. यह एक बड़ा कारण है, जिसके चलते वह बांग्लादेश टी20I के बजाय ईरानी ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

टेस्ट में कैसा है ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड

भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.16 और 73.24 की स्ट्राइक रेट के औसत से 115 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया. वहीं, उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर गौर करें, तो गायकवाड़ ने 42.88 के औसत से 2273 रन बनाए हैं. 

इसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. हाल ही में गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की ओर से खेलते दिखे थे. जहां, उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई. अब वह अपकमिंग इरानी ट्रॉफी में भी खेलते नजर आने वाले हैं.

कब शुरू हो रही है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है और दूसरे टेस्ट में भी भारत जीत की ओर से तेजी से बढ़ रही है. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी और फिर 22 नवंबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो जाएगा. भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज 7 जनवरी तक चलेगी. 

ये भी पढ़ें: Team India Record: टीम इंडिया ने कर दिया वो कारनामा, जो 147 सालों के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button