यूपी – Aligarh News: शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से, नौ दिनों तक होगा माता रानी का पूजन व गुणगान – INA
शारदीय नवरात्र को लेकर 2 अक्टूबर से शहर से लेकर देहात तक देवी मंदिरों में मां अंबे के पूजन व उपवास की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अगले नौ दिनों तक माता रानी का पूजन होगा। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। नवरात्र को लेकर शहर के सभी देवी मंदिरों में इस बार देवी माता को मनाने के लिए भक्तों ने खास तैयारी की है।
पूरे नवरात्र में नौ दिनों तक देवी पूजन के साथ भजन- कीर्तन समेत धार्मिक अनुष्ठान होंगे। घरों में भी देवी का पूजन होगा। शहर के नौरंगाबाद स्थित नौ देवी मंदिर, हाथरस अड्डा स्थित पथवारी देवी मंदिर, गांधीपार्क बस स्टैंड के पास चामुंडा देवी मंदिर, महेंद्र नगर स्थित काली मंदिर, अचल ताल स्थित मां दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, कामाख्या देवी मंदिर, काली मंदिर में भक्तों का अपार सैलाब उमड़ेगा।
भक्तों ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर 2 अक्टूबर को बाजार में माता रानी की चुनरी, नारियल, मेवा, प्रसाद, पूजन का थाल और व्रत के लिए फलाहार की खरीदारी की। शहर के रेलवे रोड, रामघाट रोड, सुदामापुरी, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, आगरा रोड, बारहद्वारी, सेंटर प्वाइंट, क्वार्सी चौराहा आदि बाजारों में दुकानें आकर्षक तरीके से सज गई हैं। भक्तों ने माता की प्रतिमा के साथ ही घट की स्थापना करने की तैयारी कर ली है। हालांकि इस बार नवरात्र व्रत पर महंगाई का खासा असर देखने को मिल रहा है। व्रत से जुड़ी कूटू आटा, सिंघाडा आटा, राम साबूदाना आदि सामग्री की कीमतें इस बार काफी अधिक बढ़ी हुई है। नवरात्र को लेकर ही फलों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
नवरात्र में रखें खास ध्यान