खबर शहर , Hathras News: पटाखा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 132 किलो सामग्री बरामद – INA
सहपऊ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव जरीपुरा में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्टरी चलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि गांव जरीपुरा निवासी ब्रजेश खन्ना पटाखा बनाने की सामग्री को बाहर से खरीदकर लाया था और घर में ही अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता है। उसके द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था। इन पटाखों को आगामी विजयदशमी और दिवाली के त्योहार पर बेचने की योजना थी।
पुलिस ने उसके कब्जे से पटाखा बनाने की सामग्री से भरे कट्टे बरामद किए हैं। इनमें से एक कट्टे में पटाखे भरे हैं। एक कट्टे में पटाखे बनाने की सामग्री, आधे कट्टे में पटाखे के खोखे और कुछ कट्टों में बने हुए पटाखे भरे हैं। मौके से कुल 132 किलो (कुल 10 नग) सामग्री बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।