यूपी – डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि: एक ही विषय में फेल कर दिए अधिकांश छात्र, विद्यार्थियों बोले-गड़बड़ी हुई; जांच की मांग – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2023-24 के सैकड़ों छात्र एक ही विषय में फेल हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि ओएमआर शीट पर परीक्षा होने के बावजूद मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। फेल होने वाले अधिकांश छात्रों को विषय भी समान हैं। छात्रों का कहना है कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को समिति बनाकर जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन छात्र इससे संतुष्ट नहीं हैं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से संबद्ध कॉलेजों से बीएड कर रहे विद्यार्थी परेशान हैं। आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्रों को फेल किया गया है। आर्ट एंड एस्थेटिक्स के अलावा पेडागोजी और लैंग्वेज अक्रॉस कैरीकुलम में सैकड़ों की संख्या में छात्र फेल हैं। 25 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही विद्यार्थी विवि के चक्कर काटने को मजबूर हैं।


बिचपुरी स्थित संस्थान से बीएड कर रहे छात्र रोहिताश कुमार का कहना है कि परीक्षा के बाद मैंने अपने उत्तर जांचे थे और मैं उसमें पास हो रहा था, लेकिन परिणाम में कोड 107 में फेल हूं। मेरी कक्षा में भी अधिकांश छात्र इस विषय में फेल हैं। मथुरा के श्यामदेव प्रजापति भी आर्ट एंड एस्थेटिक विषय में फेल हैं। 
 


कोसी के छात्र अजीत कुमार भी आर्ट एंड एस्थेटिक के साथ पेडागोजी में अनुत्तीर्ण हुए हैं। छात्र का आरोप है कि विवि के कॉपी करेक्शन सिस्टम में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है वरना हजारों छात्र फेल नहीं होते। इसी प्रकार मथुरा के राधेश्याम प्रजापति और फरह के अमित कुमार को भी आर्ट एंड एस्थेटिक में फेल दर्शाया गया है। 
 


इन छात्रों का कहना है कि उनकी कक्षा में 90 प्रतिशत छात्र एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश का कहना है कि छात्रों की शिकायत ले ली गई है। समिति को जांच सौंपी जाएगी। जो भी निर्णय लिया जाएगा छात्र हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button