यूपी – डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि: एक ही विषय में फेल कर दिए अधिकांश छात्र, विद्यार्थियों बोले-गड़बड़ी हुई; जांच की मांग – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2023-24 के सैकड़ों छात्र एक ही विषय में फेल हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि ओएमआर शीट पर परीक्षा होने के बावजूद मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। फेल होने वाले अधिकांश छात्रों को विषय भी समान हैं। छात्रों का कहना है कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को समिति बनाकर जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन छात्र इससे संतुष्ट नहीं हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से संबद्ध कॉलेजों से बीएड कर रहे विद्यार्थी परेशान हैं। आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्रों को फेल किया गया है। आर्ट एंड एस्थेटिक्स के अलावा पेडागोजी और लैंग्वेज अक्रॉस कैरीकुलम में सैकड़ों की संख्या में छात्र फेल हैं। 25 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही विद्यार्थी विवि के चक्कर काटने को मजबूर हैं।