यूपी – अग्रवाल संगठन बुंदू कटरा ने आयोजित किया गया मेहंदी उत्सव व संगीत – #INA
3
महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया उत्सव
आगरा। मेहंदी के मंगल गीत और नृत्य के साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं के साथ अग्रवाल संगठन बुंदू कटरा ने मेहंदी उत्सव व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत की कला और संस्कृति को संजोए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मेहंदी के रंग और उत्सव की उमंग नजर आयी। कुछ इसी अंदाज में अग्रवाल संगठन बुंदू कटरा द्वारा महाराज अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कढ़ाई, बोतल आर्ट, मेहंदी व एकल नृत्य के साथ सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगितों में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
अग्रधाम सेवा सदन सेवला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रतिभा जिन्दल, स्वीटी गोयल, प्रीति जिंदल, अध्यक्ष मीनू गोयल, कोषाध्यक्ष सारिका सिंघल, सहसंयोजिका सोनाली बंसल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके उपरान्त डोला रे डोला…, राधा के संग में आज रास रचे कृष्ण कान्हा…, अपलम चपलम चपलाई रे…, जोगी रे तारा… जैसे गीतों पर नृत्य हुआ। महिला उत्पीड़न व अत्याचार पर आधारित नृत्य नाटिका में महिलों को सशक्त बनने का संदेश दिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशा गोयल, निशा मित्तल, अंजना सिंघल, रीना बंसल, सीमा गोयल, संध्या गर्ग, आरती बंसल, प्रीति जिन्दल, अंजू अग्रवाल, सपना बंसल, कल्पना गर्ग, शीतल बंसल, रेखा अग्रवाल, सपना गोयल, मीनू गोयल, सोनाली बंसल, सारिका सिंघल आदि उपस्थित थीं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link