यूपी – अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स: छात्राएं पढ़ेंगी अखबार, बढ़ेगा ज्ञान – INA
अलीगढ़ में शारदीय नवरात्र पर अमर उजाला ने विद्यालयों में छात्राओं को अखबार भेंट करने की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम की शुरुआत 3 अक्टूबर को नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज से शुरू हुई।
अमर उजाला की तरफ से शारदीय नवरात्र पर छात्राओं को अखबार भेंट किया गया, जो नवमी तक जारी रहेगा। छात्राएं अखबार पढ़ेंगी तो उनका ज्ञान बढ़ेगा। अमर उजाला टीम ने छात्राओं को रोजाना 15-20 मिनट अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। नवमी पर एक प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें उनसे 9 दिन तक पढ़े अखबारों में से सवाल भी पूछे जाएंगे, सही उत्तर देने वाली छात्राएं पुरस्कृत होंगी।
टीम ने कहा कि समाचार पत्र में देश-दुनिया, अर्थ-व्यापार, खेलकूद और बौद्धिक विश्लेषण के लिए अलग-अलग सामग्री होती है, जिसे नियमित पढ़ने के बाद उनका शब्दकोष के साथ ज्ञानकोष भी बढ़ जाएगा, जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभप्रद होगा।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम, कोआर्डिनेटर अमन गौतम, उप प्रधानाचार्य अफजाल अहमद, दीपिका सिंह आदि मौजूद रहीं।