खबर शहर , Agra News: राजस्व वसूली में फिसड्डी कर्मियों पर होगी कार्रवाई – INA

मैनपुरी। राजस्व वसूली में तेजी और समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता रविप्रताप ने मंडल कार्यालय में अधिशासी अभियंता और एसडीओ साथ समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली में फिसड्डी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। शिविर लगाकर गलत बिल एवं खराब मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करें। 1912, सोशल मीडिया की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें। उपभोक्ता को समय पर सही बिल दिया जाए। टेबिल बिलिंग व स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरों पर कार्रवाई की जाए। घर-घर जाकर बकायेदारों को योजना का लाभ पाने के लिए प्रेरित किया जाए। जेई एक लाख तक, एसडीओ दो लाख तक के बकायेदारों से मिलकर बिल जमा कराएं।

कहा कि एसडीओ उपकेंद्रों का निरीक्षण कर स्विच यार्ड, वीसीवी पैनल, उपस्थित एवं आपूर्ति रजिस्टर चेक करें। सभी ट्रांसफाॅर्मर का ऑयल चेक किया जाए। 33 एवं 11 केवी लाइनों की पेट्रोलिंग कर स्थिति देखकर कमियों को दूर किया जाए। जहां लाइन एवं खंभे अत्यधिक जर्जर हैं वहां पहले कार्य कराया जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button