खबर शहर , UP News: आगरा में पकड़ी गई दो करोड़ रुपए की हेरोइन, हुक्का बार और होटलों में होनी थी सप्लाई, दो तस्कर भी दबोचे – INA

आगरा में खपाने के लिए लाई गई दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को बृहस्पतिवार रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और न्यू आगरा पुलिस ने मुगल रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हेरोइन की सप्लाई अवैध हुक्का बारों, रेस्तरां और होटलों में हो रही है। आगरा का सरगना दिल्ली से नशे की खेप लेकर आता है। इसके बाद तस्करों के माध्यम से डीलरों तक पहुंचाता है। उत्तर प्रदेश सहित, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में गिरोह का नेटवर्क है।

एएनटीएफ के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि आगरा में गांजा और अवैध शराब की तस्करी के मामले कई बार पकड़े जा चुके हैं। पिछले दिनों मुखबिर से हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली थी। बृहस्पतिवार रात को टीम ने बाइक पर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे तस्करों को घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों में अलीगढ़ के ग्राम भगवान गढ़ी निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू पंडित और डाैकी स्थित गांव कुंडाैल निवासी हरिओम धाकरे हैं। उनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

फुटकर में 4 करोड़ रुपये तक बिक रही

सीओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 2 करोड़ रुपये है। आरोपियों से पता चला कि वह शैलेंद्र राणा से हेरोइन लेकर आए हैं। उसने उन्हें केटीएल शोरूम के पास एक व्यक्ति को सप्लाई देने के लिए कहा था। उन्हें कमीशन मिलता। हेरोइन की सप्लाई आगरा में होटलों और रेस्तरां में की जाती है। हुक्का बार में भी नशे के रूप में इसका प्रयोग किया जा रहा है। फुटकर में 4 से 5 करोड़ रुपये में हेरोइन बिक जाती है। मास्टरमाइंड राणा आगरा में रहता है। मगर, पुलिस से बचने के लिए दिल्ली चला गया है।

हत्या में वांछित है तस्कर शैलेंद्र

एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि थाना सैंया क्षेत्र में पिछले वर्ष गांजा पकड़ा गया था। इस मामले में शैलेंद्र कुमार वांछित अपराधी है। इसके अलावा अलावा अलीगढ़ में हत्या के मुकदमे में भी फरार चल रहा था। शैलेंद्र पर 7 केस दर्ज हैं। इनमें अलीगढ़, सैंया और मिर्जापुर के थाना विंध्याचल में हैं। वहीं हरिओम पर अलीगढ़, सैंया और डाैकी में धोखाधड़ी, जबकि एक मुकदमा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी दर्ज है। सरगना महाराष्ट्र से दिल्ली माल लेकर आता है। इसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सप्लाई कर देता है। पुलिस गैंग का नेटवर्क तलाश रही है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button