खबर शहर , Agra: मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों का भी फर्जी निस्तारण, मंडलायुक्त के सामने आया सच…लगी फटकार – INA

आगरा में मुख्यमंत्री पोर्टल पर लोगों की शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया जा रहा है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी जब मौके पर यह जांचने पहुंचीं तो उनका सच्चाई से सामना हुआ। गढ़ी भदौरिया में पांच में से सिर्फ एक लाइट ठीक मिली, जबकि पुलिया धंसी पाई गई। दोनों ही शिकायतों पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर सब कुछ ओके बताया गया था। इस पर निर्माण और विद्युत, यांत्रिक के 6 इंजीनियरों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं।

मंडलायुक्त शुक्रवार की दोपहर शिकायतों को जांचने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ प्रताप नगर, गढ़ी भदौरिया पहुंचीं। यहां धंसी पुलिया के कारण निकासी न होने और हाईमास्ट पोल पर सभी लाइटें खराब होने की शिकायत थी। निरीक्षण में पुलिया धंसी मिली और पांच में से सिर्फ एक लाइट ठीक मिली। चार खराब थीं।

पोर्टल पर ये शिकायतें आख्या लगाकर निस्तारित कर दी गई थीं। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने वाले निर्माण और विद्युत, यांत्रिक विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। क्षेत्रीय सुपरवाइजर को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए धंसी हुई पुलिया ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

नगला मेवाती में दिखा अवैध निर्माण

मंडलायुक्त ने ताजगंज के नगला मेवाती में एडीए की जमीन पर अवैध निर्माण का निरीक्षण किया। यहां एडीए इंजीनियर ने स्थलीय निरीक्षण कर अवैध निर्माण न होने की आख्या लगाई थी। मौके पर शिकायतकर्ता ने कहा कि एडीए की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने चीफ इंजीनियर को जमीन की पैमाइश कर एडीए की मुक्त जमीन व अवैध कब्जे से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button