यूपी – आशियाना: रियल एस्टेट की चांदी, दिवाली तक 600 घरों की होगी बिक्री, नवरात्र पर बुकिंग जारी – INA
शारदीय नवरात्र में रियल एस्टेट कारोबार चमकने लगा है। इस बार नवरात्र से दिवाली तक लगभग 600 नए घरों में गृहप्रवेश कराने की तैयारी चल रही है।
अलीगढ़ शहर की अलग-अलग रियल एस्टेट साइट पर लोग अपनी पसंद के फ्लैट, मकान, प्लॉट और बंगले देख रहे हैं। वहां जाकर पसंद कर रहे हैं। नवरात्र पर बुकिंग जारी है। बुकिंग की औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। रियल एस्टेट के बड़े कारोबारियों का कहना है कि नवरात्र से दिवाली और नए साल तक मकानों की बिक्री होती रहेगी।
इस नवरात्रि में 9.50 लाख रुपये के स्टूडियो फ्लैट के साथ सवा करोड़ रुपये तक के बंगले तैयार हैं। नवरात्र से दिवाली तक पूरे शहर में 600 से ज्यादा नए घरों में गृहप्रवेश होगा। -डॉ. नरेंद्र सागवान, सांगवान सिटी।
नवरात्र में रियल एस्टेट कारोबार चमक गया है। लोग प्लॉट देखने आ रहे हैं। नवरात्र में अच्छी बुकिंग हो रही है। लोग अपनी पसंद के प्लॉट देखकर रजिस्ट्री भी करा रहे हैं।-सुमित अग्रवाल, एकत्व स्मार्ट सिटी।
अलीगढ़ में आवास