यूपी – अमरोहा में हादसा: शार्टकट के चक्कर में ट्रैक कर रहे थे पार, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेन, दो युवकों की जान गई – INA

अमरोहा में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सागर सैनी (30) और रामजीवन (24) की मौत हो गई। दोनों वेल्डिंग का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने की बजाए शार्टकट के चक्कर में ट्रैक पार कर रहे थे।

तभी ट्रेन आ गई और दोनों को भागने का भी मौका नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक सागर सैनी अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के बंबूगढ़ पंडकी के रहने वाले जगदीश का बेटे था। रामजीवन हमीदपुर गांव के रहने वाले रामौतार सिंह का बेटे था।

पुलिस के मुताबिक सागर सैनी बंबूगढ़ स्थित एक दुकान पर वेल्डिंग का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अमरोहा नगर के मोहल्ला बटवाल स्थित एक घर में काम करने गया था। रामजीवन भी वेल्डिंग मिस्त्री था, इसलिए वह दिहाड़ी पर काम करने गया था।

शुक्रवार रात करीब आठ बजे दोनों काम निपटाने के बाद वापस दुकान पर जा रहे थे। इस दौरान सागर सैनी और रामजीवन ने कुंदन इंटर कॉलेज के पीछे वाले रास्ते को चुना। जैसे ही दोनों रेलवे ट्रैक पार करने लगे, तभी एक साथ दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।

ट्रेन की चपेट में आकर महिला की जान गई 

शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के अताईनगर गांव निवासी शांति देवी (55) पत्नी मक्खन की मौत के बाद करीब 25 साल से मडैयान उदयराज गांव निवासी अपनी बहन जयदेई के घर रह रही थीं।

शनिवार की सुबह वह जंगल में घास लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शांति देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही थीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button