यूपी – सेहत की बात: बदलते मौसम में पेट व त्वचा की फैल रही बीमारी, मलेरिया संक्रमित मरीज भी मिला – INA
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बदलते मौसम में संक्रामक रोग व त्वचा रोग तेजी से पैर पसार रहे हैं। 31 स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें एक मरीज मलेरिया संक्रमित पाया गया। त्वचा, पेट व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा , सांस, सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए। चिकित्सकों की कमी से मरीजों को दिक्कतें हुई।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवसरा पर आयोजित मेला में 102 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार, सांस, हायपर टेंशन, शुगर, त्वचा सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब खान एवं आयुष चिकित्सक डॉ. सीमा वर्मा, फार्मासिस्ट मोहम्मद तसलीम, आयुष फार्मासिस्ट ब्रजवाली स्टाफ नर्स शिल्पी सहाय आदि मौजूद रहे।