यूपी- घर से गायब हो गई थी दुल्हन, तीन साल बाद मिली तो बोली- अब पति नहीं चाहिए, जिसके साथ हूं वही सब कुछ – INA

उत्तर प्रदेश के गोंडा से तीन साल पहले एक विवाहिता अचानक लापता हो गई थी. ससुराल वालों से लेकर मायके वालों ने उसे खूब ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. पुलिस में फिर विवाहिता के अपहरण और हत्या का केस दर्ज करवा दिया गया. पुलिस ने भी लापता महिला को खोजने की बहुत कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली.

इस बीच अचानक से महिला लखनऊ में मिल गई. पूछताछ में महिला ने जो कुछ भी बताया उससे सभी के होश उड़ गए. महिला अब पति के साथ नहीं रहना चाहती. न ही घर वालों से बात करना चाहती है. वो जिस इंसान के साथ रह रही है, उसी के साथ रहना चाहती है. महिला का नाम कविता है.

तीन साल पहले कविता नामक इस महिला की हत्या, अपहरण व गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. करीब 3 साल बाद उसे पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया. कविता ने बताया कि पति उसे मारता-पीटता था, इसलिए वो पहले अयोध्या भाग गई, फिर लखनऊ आ गई.

कविता ने कहा- मैं लखनऊ में किसके साथ रह रही हूं, ये नहीं बताऊंगी. लेकिन जिसके साथ भी हूं, खुश हूं. उन्हीं के साथ रहना चाहती हूं. न मुझे मेरा पति वापस चाहिए और न ही मेरे घर वाले.

क्या बोला विवाहिता का भाई?

इस मामले में कविता के भाई अखिलेश बहादुर ने बताया- मेरी बहन की शादी 2017 में विनय कुमार से हुई थी. शादी के चार साल बाद (2021) वह गायब हो गई थी. हमने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसपर बहन के ससुराल वालों ने भी हमारे खिलाफ बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन बावजूद इसके बहन का कहीं अता-पता नहीं चला.

हाईकोर्ट ने दिया आदेश

अखिलेश बहादुर ने कहा- बहन के न मिलने पर मैंने 2023 में हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी बहन को ढूंढा जाए. जिस पर कोर्ट ने पुलिस को खोजने का आदेश दिया. अब पुलिस ने बहन को लखनऊ से गोंडा निवासी एक शख्स के यहां से बरामद किया है.

उधर मामले में गोंडा के एसपी ने बताया- महिला को सकुशल बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है. बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button