खबर शहर , Auraiya: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा – INA
औरैया जिले के अजीतमल तहसील में तैनात लेखपाल अनिल यादव को एंटी करप्शन टीम ने रुपए लेते गिरफ्तार किया है। लेखपाल की ओर से पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग की गई। अजीतमल तहसील क्षेत्र में एक जमीन की पैमाइश करने को लेकर पीड़ित मनोज पिछले काफी दिनों से लेखपाल के चक्कर काट रहा था। मामले में लेखपाल अनिल यादव ने पैमाइश किए जाने को लेकर 5000 रुपये मांगे। मामला पीड़ित के द्वारा एंटी करप्शन टीम को बताया गया।
इसके बाद रणनीति के मुताबिक मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन टीम तहसील अजीतमल स्थित कैंटीन पर पहुंच गई। जहां लेखपाल के पहुंचने पर पीड़ित मनोज ने जैसे ही उसे रुपये थमाए। मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों 5000 रुपये समेत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को सदर कोतवाली औरैया ले आई और उससे पूछताछ की। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया की लेखपाल को ये लेते और रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।