खबर शहर , Agra News: जिले के 91 शिक्षकों का रोका वेतन – INA

कासगंज। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही। पोर्टल पर की गई समीक्षा में सितंबर माह में 91 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 65 प्रतिशत से कम पाई गई। इसके बाद बीएसए ने इन विद्यालयों के प्रधान अध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्याक के वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

शासन से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित बढ़ाने पर पूरा जोर है। शासन स्तर से पोर्टल की लगातार समीक्षा की जाती है। इसके बाद भी विद्यालयों में बच्चोंं की उपस्थिति में सुधार नहीं आ पा रहा। सितंबर माह की समीक्षा में 91 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 65 प्रतिशत से कम मिली। इनमें से कई विद्यालय तो ऐसे हैं जिनमें 25 प्रतिशत से भी कम बच्चों की उपस्थिति सामने आई। जिले में सबसे अधिक 19 विद्यालय सोरों क्षेत्र के हैं। इसके अलावा सिढ़पुरा के 14, सहावर क्षेत्र व गंजडुंडवारा क्षेत्र के 12-12 विद्यालय, पटियाली के 11, अमांपुर के तीन व कासगंज के दो विद्यालय शामिल हैं। नगर क्षेत्र में भी सोरों की स्थिति सबसे खराब आई है। इस क्षेत्र के 12 विद्यालय शामिल हैं। जबकि गंजडुंडवारा के चार, कासगंज के दो विद्यालय शामिल हैं। पिछले माह में 1004 विद्यालयों में उपस्थिति कम मिलने पर नोटिस देने देने की कार्रवाई की गई थी।

मार्च तक होने हैं विद्यालय निपुण

कासगंज। परिषदीय स्कूलों को मार्च तक निपुण घोषित किया जाना है। जबकि बच्चों की उपस्थिति का हाल खराब है। बच्चे जब स्कूल ही नहीं आएंगे तो उनकी पढ़ाई कैसे होगी। बिना पढे वे निपुण परीक्षा किस तरह से पास करेंगे। इस और किसी का ध्यान नहीं हैं।

पोर्टल पर जिन विद्यालयों की उपस्थिति 65 प्रतिशत से कम पाई गई है उन विद्यालयों के प्रधान अध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।-सूर्य प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button