खबर शहर , Agra News: एफआईआर के लिए पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार – INA
कासगंज। सोरोंजी के गांव सलेमपुर बीबी में ग्रामीण द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस परिजन की तहरीर पर आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। इसके लिए पुलिस द्वारा गठित की गई जांच टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।बता दें कि सलेमपुर बीबी में रमेश दिवाकर ने सोमवार की सुबह कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पत्नी रामरति ने आरोप लगाया था कि उसके पति को रविवार की रात में गांव में हो रही रामलीला मंचन के दौरान सिपाही विक्रम व बहादुर ने पीटा था। इससे आत्मग्लानि में आकर उसके पति ने अपनी जान दे दी। इस मामले में तहरीर भी दी गई। मृतक की बेटी संगीता ने बताया कि तहरीर देने के तीन दिन बाद भी आरोपी सिपाहियाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जांच टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि आरोप के बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती को मामले की जांच सौंप दी।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। परिजन सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच टीम की रिपोर्ट में यदि सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।