खबर शहर , आगरा विश्वविद्यालय में हंगामा: एबीवीपी ने घेरी कुलपति की कार, गेट में जड़ा ताला; आश्वासन पर माने छात्र नेता – INA
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया। कुलपति पहुंचीं तो कार के . लेट गए और नारेबाजी की। गेट पर ताला लगा दिया। 8 घंटे तक पालीवाल पार्क स्थित कैंपस में प्रदर्शन और धरना चलता रहा। शाम को जब कुलपति ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, तब छात्रों ने धरना खत्म किया।
कुलपति ने वादा किया कि बृहस्पतिवार से सुबह 10:30 बजे से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बैठकर छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सत्र नियमन, लिखित परीक्षा, समयबद्ध एवं त्रुटि रहित परिणाम और अंक तालिकाओं में गड़बड़ी समेत विभिन्न समस्याओं के लिए विवि परिसर में प्रदर्शन किया। छात्रों ने सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक 8 घंटे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। तेज धूप में भी छात्र अपनी जगह पर अड़े रहे।
विवि प्रशासन विरोधी नारे लगाते छात्र घंटों भूखे-प्यासे बैठे रहे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी यूपी मनोज नीखरा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली ऐसी है कि एक समस्या का समाधान कराओ, दूसरी खड़ी कर देते हैं। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि प्रशासन सौंदर्यीकरण के नाम पर छात्रों का पैसा अंधाधुंध उड़ा रहा है। विवि में हर मद में फीस तो बढ़ा दी गई लेकिन सुविधाओं के नाम पर रंगाई-पुताई की जा रही है।
दोपहर तक कुलपति की ओर से प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, पूर्व कुलसचिव प्रो. पीके सिंह व प्रो. मनु प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षकों को वार्ता के लिए भेजा लेकिन छात्र नहीं माने। करीब साढ़े 3 बजे कुलपति विवि पहुंची। शाम करीब 7 बजे संगठन की 29 सूत्री समस्याओं के मौखिक हल का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया। इस दौरान गौरव यादव, पुनीत कुमार, सागर चौधरी, शुभम कश्यप कर्मवीर बघेल, मनमोहन सिंह, प्रियंका तिवारी, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।