खबर शहर , Agra: साइबर ठगी पर भड़के किसान, पीएनबी पर तालाबंदी कर किया हंगामा; जानें पूरा मामला – INA
आगरा में भारतीय किसान यूनियन ने साइबर ठगी होने पर ताजगंज गोबर चौकी स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर धरना देकर हंगामा किया। कुछ देर के लिए ताला भी लगा दिया। किसानों का आरोप है बिना ओटीपी के मुआवजे में मिले 6 लाख रुपये किसान के खाते से निकाल लिए हैं। रकम वापसी नहीं मिलने पर 21 को ट्रैक्टर मार्च कर बैंक का घेराव करने की चेतावनी दी है।
भाकियू जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां का कहना है कि संगठन के रामअवतार सिंह जसावत के खाते से एक अक्तूबर को साइबर अपराधियों ने 6 लाख रुपये निकाल लिए। आरोप है कि कोई ओटीपी भी नहीं बताया, इसकी शिकायत बैंककर्मियों से की तो कोई सुनवाई नहीं की। इस पर बुधवार को काफी संख्या में लोग बैंक पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। फिर भी कोई अधिकारी नहीं आया तो बैंक के गेट पर ताला लगा दिया। पुलिस ने किसानों को समझाते हुए जल्दी ताला खुलवाया। करीब 5 मिनट ताला लगने से ग्राहक भी परेशान हुए।
बैंक अधिकारियों ने किसानों को जांच का भरोसा दिया है। 20 तक किसान को रुपये खाते में नहीं आए तो 21 को ट्रैक्टर मार्च निकालकर बैंक का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में मंडल उपाध्यक्ष तांतीराम जादौन, नत्थू सिंह धाकरे, कृपाल सिंह फौजदार, बनवारी लाल तोमर, रणजीत सिंह यादव, रंजीत सिंह रघुवंशी, महाराज सिंह जसावत आदि मौजूद रहे।