खबर शहर , BHU: स्नातक में सिर्फ 800 सीटें खाली, कल रात तक ही जमा होगी फीस; 700 अभ्यर्थियों ने पहले मॉपअप में लिया दाखिला – INA
बीएचयू में स्नातक में दाखिले के लिए 800 सीटें खाली हैं। वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों के लिए अब दो दिन का मौका है। दूसरे मॉपअप राउंड में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल रात 11.50 बजे तक फीस जमा हो सकती है। उसके बाद नहीं अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा। पहले राउंड के मॉपअप में 700 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर अपनी सीट पक्की कर ली है। बाकी 800 सीटों को दूसरे मॉपअप राउंड में भरने का अनुमान जताया गया है।
एडमिशन कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि इस राउंड में सीटें नहीं भरीं तो ऑनलाइन मॉपअप नहीं होगा। 400 से ज्यादा सीटें खाली रह गईं तो फिर फिजिकल मॉप अप राउंड कराया जा सकता है। इसी में ज्यादातर सीटों के भरने की उम्मीद है। पीजी की सीटें खाली रह गईं थीं तो उसे भरने के लिए फिजिकल मॉपअप कराया गया था।
बीएचयू के समर्थ पोर्टल के अनुसार, दूसरे मॉप अप राउंड के लिए पूरे बीएचयू में सभी विभागों का मिनिमम कटऑफ जारी कर दिया गया है। योग्य अभ्यर्थी लॉगिन से फीस जमा कर सकते हैं। कल रात तक फीस जमा हो जाएगी। इसके बाद भी सीटें खाली रहीं तो तीसरे ऑनलाइन मॉपअप राउंड का अनुमान कम है।
वाणिज्य संकाय में एडमिशन की उम्मीद कम