खबर शहर , बरेली में विवाहिता की मौत: पिता का आरोप- ससुरालवालों ने बेटी को जलाकर मार डाला, दर्ज कराई रिपोर्ट – INA

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ससुरालवाले फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव माधौपुर फरदिया निवासी नन्हूलाल ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी का विवाह अप्रैल 2024 को थाना हाफिजगंज के गांव चेनामुरारपुर निवासी अवनेश के साथ किया था। नन्हूलाल का आरोप है कि पति समेत ससुराल वाले विवाह के बाद से ही बेटी को कम दहेज लाने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। मायके से दो लाख रुपये नकद लाने की मांग कर रहे थे। 

‘यह लोग मार देंगे…’

पिता का आरोप है कि शुक्रवार को बेटी ने फोन किया कि ससुरालवाले उसे पीट रहे हैं। यहां से ले चलो, वरना यह लोग मार देंगे। नन्हूलाल बेटी को लेने के लिए ससुराल जाने लगे, तभी कुछ देर बाद फोन आया कि गायत्री बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। वहां जाकर देखा तो वह बुरी तरह जली हुई थी। पिता ने बताया कि मरने से पहले उसकी बेटी ने कहा कि दहेज के लिए पति समेत ससुरालवालों ने उसे जला दिया है। पापा मुझे बचा लो।


रात में इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। शनिवार को विवाहिता के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पति अबनेश, ससुर कल्याण सिंह, सास, देवर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

हाफिजगंज थाना इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि घटना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button