यूपी – Jalaun: मूर्ति विसर्जन करते समय पांच युवक नदी में बहे, चार को सुरक्षित निकाला गया, एक की तलाश जारी – INA

जालौन जिले में रामपुरा थाना क्षेत्र के बिल्होड़ के नीचे बहने वाली सिंध नदी में देवी जी की मूर्ति विसर्जन करते समय ग्राम जायघा के पांच युवक नदी में बहे। जिसमें चार को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। एक की खोजबीन जारी। दशहरा के पर्व पर ग्राम जायघा में नवरात्र में रखी गई देवी जी की मूर्ति को गांव के युवक विसर्जन करने के लिए गांव के समीप बहने वाली सिंध नदी में ले गए।

जहां मूर्ति विसर्जन करते समय मूर्ति के साथ गांव के पांच युवक मोहित, अन्नू, आशू, लल्लू व लालजीत उर्फ लल्ला नदी की तेज धार में बह गए। जिसमें चार को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन लालजीत उर्फ लल्ला (23) पुत्र लखपत सिंह का कोई पता नहीं चलाया जा सका।  ग्रामीणों द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है। लालजीत सिंह उर्फ लल्ला अपने घर में चार भाई बहनों में सबसे छोटा बेटा है।

घर में पिता की बीमारी के चलते तबियत बिगड़ी हुई है। बेटे के नदी में बहने की सूचना मिलते ही घर व गांव में कोहराम मच गया। उक्त घटना की जानकारी होते ही माधौगढ़ एसडीएम सुरेश कुमार, थाना प्रभारी सजीव कटियार ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा नदी में डूबे हुए युवक की खोजबीन गोताखोरों से कराई जा रही हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button