खबर शहर , Hathras: 10 मोबाइल नंबरों से विधि छात्र को किए गए थे धमकी भरे मेसेज, साइबर सेल जानकारी जुटाने में लगा – INA

हाथरस में मोहल्ला विष्णुपुरी के रहने वाले विधि छात्र के आत्महत्या करने के मामले में साइबर सेल ने उन 10 मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है, जिनसे छात्र को धमकियां दी जा रही थी। इसके अलावा जिस खाते में 10 हजार रुपये जमा कराए गए, उसके बारे में जानकारी की जा रही है। 

मोहल्ला विष्णुपरी की गली नंबर 10 के रहने वाले सुखवीर के पुत्र आकाश ने 9 अक्टूबर की सुबह अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी। 12 अक्टूबर को पिता सुखवीर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनका बेटा आकाश साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया था। इसकी जानकारी उन्हें उसका मोबाइल चालू करने पर मिली। 

उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे के फेसबुक व इंस्टाग्राम से फोटो को निकालकर साइब ठगों ने अश्लील फोटो बना लिए थे और उसे परेशान कर रहे थे। 10 हजार रुपये तक अपने एकाउंट में पैसे भी डलवा लिए थे। आकाश की आईडी हैक कर परिवार के अन्य लोगों के नंबर निकाल लिए थे और उन पर अश्लील फोटो भेजने की धमकी दी जा रही थी। 

सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण ने बताया कि 10 मोबाइल नंबरों की लोकेशन के साथ अन्य ब्योरा निकाला जा रहा है। खाते के बारे में भी जानकारी की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button