यूपी – पड़ोसी की पिटाई से महिला की मौत: पुलिस दर्द को नौटंकी न बताती तो शायद बच जाती विमला, घंटों थाने में बैठाया – INA
बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी की पिटाई से गरीब महिला की मौत हो गई। छह अक्तूबर को भी महिला को जमीन पर गिराकर घसीट-घसीटकर पीटा गया था। उसके कपड़े तक फट गए थे। जब वह थाने पहुंची तो उसे डांटकर भगा दिया गया। थाने से इंसाफ नहीं मिलने के बाद महिला सीओ से लेकर उच्चाधिकारियों के पास तक गई, लेकिन जिंदा रहते उसे न्याय नहीं मिल सका।
असफपुर निवासी विमला का छह अक्तूबर को पड़ोसी आसिफ के परिवार के बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आसिफ समेत परिवार के कई लोगों ने घर में अकेली महिला को घर में काफी दूर तक घसीटा। उसके कपड़े फट गए थे। महिला तहरीर लेकर थाने पहुंची तो उसकी किसी ने नहीं सुनी। उसे डांटकर वापस भेज दिया गया।
कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला बढ़ा
पीड़ित महिला ने सीओ दातागंज से मिली और कार्रवाई की मांग की, लेकिन यहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया तो शिकायती पत्र कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया गया। इधर, कार्रवाई न होने पर आरोपियों का हौसला इतना बढ़ गया कि 11 अक्तूबर को हमलावरों ने फिर से मारपीट की। जब वह थाने पहुंची और अपनी हालत बताई तो पुलिसकर्मियों ने इसे नौटंकी बताया।