देश – Viral Video : दो सांपों के बीच हुई जबरदस्त जंग, तेजी से वीडियो हो रहा है वायरल! #INA
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो कोबरा सांपों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो बेहद खतरनाक और रोमांचक है, क्योंकि इसमें सांपों के बीच होने वाली लड़ाई ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. सांपों का यह लड़ाई का दृश्य जितना अद्भुत है, उतना ही डरावना भी है और इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दोनों के बीच जबर लड़ाई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों कोबरा सांप एक-दूसरे के सामने खड़े होते हैं और अचानक ही वे लड़ाई शुरू कर देते हैं. दोनों सांप एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे होते हैं. इस प्रकार की लड़ाई को सांपों की दुनिया में ‘कॉम्बैट डांस’ भी कहा जाता है, जो मुख्य रूप से मादा कोबरा पर अधिकार जमाने के लिए नर कोबरा सांपों के बीच होती है. यह लड़ाई दिखने में जितनी खतरनाक होती है, उतनी ही सांपों की शक्ति और चपलता का प्रदर्शन भी करती है.
कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप
कोबरा सांप दुनिया के सबसे विषैले और खतरनाक सांपों में गिने जाते हैं. इसलिए, दो कोबरा सांपों का इस तरह से आमने-सामने आना और लड़ाई करना एक दुर्लभ दृश्य होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांप अपने फनों को फैला कर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं और इस दौरान उनके शरीर हवा में उठते हुए दिखाई देते हैं. यह दृश्य किसी फिल्म के खतरनाक स्टंट से कम नहीं लगता और यही वजह है कि यह वीडियो वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत शख्स ने ट्रैफिक के बीच किया बड़ा कांड, देख लोगों ने कहा- दोस्ती हो तो ऐसी
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
लोग इस वीडियो को देखकर रोमांचित भी हो रहे हैं और डर भी रहे हैं. कई लोग इसे नेचर की अद्भुत शक्ति और संतुलन का हिस्सा मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे बेहद डरावना और खतरनाक करार दे रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरा सांप आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं और तभी आक्रामक होते हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है या जब वे अपने क्षेत्र या मादा पर अधिकार जमाने के लिए लड़ रहे होते हैं. इस लड़ाई में सांप एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि यह ताकत का प्रदर्शन होता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.