खबर शहर , Agra News: घंटों लगाई कतार, फिर भी रहा खाद का इंतजार – INA

कासगंज। किसान रबी की फसल की बुवाई शुरू करने के लिए डीएपी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बीते कई दिनों से हर सुबह घंटों कतार में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मात्र 17 प्रतिशत डीएपी ही जिले को मिल सकी है। वहीं, यूरिया भी मात्र 28 प्रतिशत ही मिला है। डीएपी व यूरिया सहित अन्य उर्वरक की किल्लत के कारण किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।जिले में लगभग 2.10 लाख किसान हैं। इनमें से अधिकांश इस समय रबी की फसल में आलू व सरसों की बुवाई कर रहे हैं। इसके बाद मटर, गेहूं, जौ, चना की फसल की बुवाई की जाएगी। इन फसलों के साथ ही किसान मक्का भी बाेएंगे। बुवाई के दौरान किसानों को डीएपी व यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की भी जरूरत पड़ेगी। जिले में इस वर्ष 19332 मीट्रिक टन डीएपी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक मात्र 17 प्रतिशत 3319 मीट्रिक टन डीएपी ही मिल सकी है। इस वर्ष 46611 मीट्रिक टन यूरिया लक्ष्य है। इसके सापेक्ष मात्र करीब 28 प्रतिशत 13511 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है। इतनी कम मात्रा में डीएपी व यूरिया के कारण इस समय सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को डीएपी व यूरिया नहीं मिल पा रही है। इससे किसान काफी परेशान हैं। सोमवार को कई समितियों से घंटों लाइन में लगने के बाद भी डीएपी-यूरिया नहीं मिलने केक कारण किसानों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button