देश – VIDEO: सियार के आतंक से दहशत में शहर, महिला को बनाया निशाना, कुत्ता समझकर लोगों ने किया अनदेखा #INA
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सियार के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है. शहर की संजय कॉलोनी में सुबह 9 बजे एक सियार देखा गया, जिसने इलाके के लोगों में हड़कंप मचा दिया. यह सियार एक खाली प्लॉट से निकलकर कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा, लेकिन शुरू में लोगों ने इसे कुत्ता समझकर अनदेखा कर दिया. बाद में जब सियार ने दो लोगों पर हमला किया, तो स्थिति गंभीर हो गई और वन विभाग व नगर निगम की टीम हरकत में आई.
सियार के हमले में महिला घायल
संजय कॉलोनी में सियार के हमले से दो लोग घायल हुए. पहला हमला तेजाजी चौक की रहने वाली 45 वर्षीय महिला संतोष पत्नी भानु पर हुआ. सुबह जब वह किसी काम से अस्पताल जा रही थी, तो सियार ने अचानक उन पर हमला कर दिया. सियार ने महिला के हाथ पर पंजा मारा और उनकी एक उंगली को चबा लिया. संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
गलियों में मूवमेंट से दहशत
दूसरा हमला तिलक नगर निवासी 61 वर्षीय अब्दुल मुस्तकीम पर हुआ, जो एक कॉम्प्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड हैं. अब्दुल सुबह 6 बजे ड्यूटी पर थे, जब सियार ने उन पर हमला किया. हमले में उनके हाथ और पैर पर चोट आई, और उन्हें भी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
वन विभाग कर रही तलाश
भीलवाड़ा के डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि सुबह संजय कॉलोनी में सियार के घूमने की सूचना मिली थी. इसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. रेंजर और अन्य कर्मियों ने संभावित स्थानों पर सियार की तलाश की, लेकिन शाम 4 बजे तक सियार का कोई पता नहीं चला. सियार के बाजार और गलियों में लोगों की आवाजाही के कारण संभव है कि वह डरकर कहीं छिप गया हो. वन विभाग की टीम द्वारा सियार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बच्चों को बाहर न जाने की हिदायत
सियार की वजह से संजय कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. स्थानीय निवासी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सियार को बांस वाली गली में देखा गया, पहले लोगों ने इसे कुत्ता समझा, लेकिन बाद में जब सियार की पहचान हुई, तो डर का माहौल बन गया. कई लोगों ने अपने बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. सियार के मूवमेंट के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं और जरूरी काम होने पर भी समूह में ही बाहर निकल रहे हैं.
सियार का मूवमेंट कैमरे में कैद
संजय कॉलोनी के एक निवासी ने सियार के मूवमेंट का वीडियो बना लिया, जिसमें दिख रहा है कि सियार गलियों में घूम रहा था. इस वीडियो को देखकर लोगों में और ज्यादा डर फैल गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम सियार की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, सियार अभी तक पकड़ा नहीं गया है.
भीलवाड़ा शहर की गलियों में सियार घूमता दिखा. लोगों में फैली दहशत. बच्चों को किया घरों में क़ैद. वन विभाग सियार पकड़ने में है जुटा.#Bhilwara #Jackal #siyar pic.twitter.com/EEkpYt3ulW
— Arvind Sharma (@sarviind) October 15, 2024
सुरक्षा के इंतजाम और अगली कार्रवाई
वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इलाके में दहशत को कम करने के लिए नगर निगम और स्थानीय पुलिस भी सतर्क है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सियार पकड़ा जाए और किसी और को नुकसान न पहुंचे. लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है और बच्चों को बाहर खेलने से रोका जा रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.