यूपी – जल जीवन मिशन की पाइप लाइन: पाइप चोरी करने वाले गिरोह के 13 सदस्य दबोचे, 16 लाख के 146 पाइप बरामद – INA

थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने जल जीवन मिशन की पाइप लाइन के पाइप चोरी करने वाले मेवात (हरियाणा) के अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 लाख रुपये कीमत के 146 डीआई पाइप, एक स्विफ्ट कार, एक कैंटर, एक ट्रक, सात मोबाइल फोन और 4024 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 12 मेवात और एक पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने हाथरस के अलावा महाराष्ट्र, कोच्चि केरल, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में वारदात करना स्वीकार किया है। एसपी ने गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

थाना सादाबाद के गांव कजरौठी में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। 11 सितंबर की रात गांव रमचेला तिराहे, रमवंती और कन्हैयालाल शीतगृह के पास रखे लोहे के डीआई पाइप चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में 12 सितंबर को गांव जल्हू मुखार थाना गोंडा अलीगढ़ निवासी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि बरामद पाइपों में से 112 रमचेला से और 34 पश्चिमी बंगाल से चोरी किए गए थे।

एसपी ने घटना के खुलासे के लिए थाना सादाबाद पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था। इस दौरान रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। सुराग मिलने पर पुलिस इनकी तलाश में लग गई थी। सोमवार को आगरा हाईवे पर स्थित गोविंदपुर टोल प्लाजा पर पुलिस ने गिरोह को दबोच लिया। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के आपराधिक इतिहास, महाराष्ट्र, केरल और पश्चिमी बंगाल में की गई घटनाओं की जानकारी कराई जा रही है। वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

यह हुए गिरफ्तार


गिरफ्तार आरोपियों में नूंह थाना क्षेत्र के गांव बदोपुर निवासी हाकम व वाजिद, इसी जिले के थाना फिरोजपुर झिरका के गांव अगोन का अब्बास, रावली का शौकीन, रीगढ़ का वारिस उर्फ कल्ला व नासिर नगली निवासी याहया उर्फ बन्ने, गोलपुरी निवासी शमशाद, यहीं का आलम, मुस्तकीम, रिजवान, शाहरुख शामिल हैं। एक आरोपी संजीत निवासी सालवारी, थाना फलाकटा, जिला अलीपुर पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है।
एसपी हाथरस
ट्रक और कार में सवार होकर निकलता था गिरोह
जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करने में शामिल गिरोह रात में ट्रकों से निकलता था। गिरोह के तीन सदस्य कार से . चलते थे और कहीं चेकिंग होती मिलती थी तो पुलिस कर्मियों से पहले ही साठगांठ कर लेते थे।

पुलिस के अनुसार हाकम, अब्बास और याहाया उर्फ बन्ने ने यह गिरोह बनाया हुआ है। बरामद ट्रक हाकम और कैंटर अब्बास के नाम पर पंजीकृत है। स्विफ्ट कार हाकम के रिश्तेदार की है। आलम और संजीत जल जीवन मिशन में मजदूरी करते है। इनकी रेकी पर यह लोग वारदात को अंजाम देते थे और यह दोनों वारदात में भी साथ ही रहते थे। चोरी किए गए पाइपों को सस्ते दामों पर दिल्ली और हरियाणा में बेच देते थे। उससे मिली रकम आपस में बांट लेते थे। 

पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुआ था हाकम का भाई
पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गिरोह पश्चिमी बंगाल में पूर्व में भी धरा जा चुका है। कोतवाली कूच बिहार पश्चिम बंगाल पुलिस ने हाकम के भाई जुनैद को गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इसके संपर्क में रहने वाले लोगों के भी फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button