यूपी – Unnao: यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने जल्द मांगी जांच रिपोर्ट, ज्यादा बिल आने पर शुभम ने कर ली थी खुदकुशी – INA
शुभम के खुदकुशी प्रकरण में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अफसरों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने प्रकरण में चल रही जांच को जल्द पूरा करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
अचलगंज के कुशलपुर निवासी शुभम ने नौ अक्तूबर को ज्यादा बिजली बिल आने से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिशासी अभियंता द्वितीय सूर्योदय कुमार वर्मा, जेई रवि यादव और जेई आशीष सिंह को निलंबित कर दिया था। वहीं, मामले की गंभीरता को लेकर मुख्य अभियंता रामप्रीत प्रसाद ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी थी।
लंबी छुट्टी पर गए अधीक्षण अभियंता
खुदकुशी प्रकरण से बिजली विभाग की किरकिरी होने के बाद अधीक्षण अभियंता एसके चौधरी लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। उनके स्थान पर सेकेंडरी वर्क्स लखनऊ के एक्सईएन नेकराम सिंह को चार्ज दिया गया है। उधर, निलंबित किए गए अधिकारियों ने संबद्ध किए गए कार्यालयों में ज्वाइन कर लिया है।