यूपी – Bareilly News: बिजली निगम का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, नलकूप कनेक्शन के नाम पर लिए थे 30 हजार रुपये – INA
बरेली के नदोसी विद्युत उपकेंद्र पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) आबिद हुसैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के किसान से नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन देने के एवज में रिश्वत ली थी। आरोपी के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव बल्लियां निवासी किसान सुनील कुमार ने नलकूप के लिए नौ सितंबर को नलकूप के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उस समय जेई सुशील कुमार ने स्थलीय सर्वे किया था, लेकिन एस्टीमेट बनाने से पहले उनका स्थानांतरण हो गया। एक अक्तूबर को बिजनौर के जेई आबिद हुसैन ने ज्वाइन किया था। एक सप्ताह पहले सुनील कुमार विद्युत कनेक्शन के लिए जेई आबिद हुसैन से मिले।
पत्नी ने फोड़ा पति का सिर: करवाचौथ पर खरीदारी के लिए 50 हजार रुपये देने से किया इनकार, गुस्से में मारी ईंट
किसान का आरोप है कि जेई ने सर्वे और एस्टीमेट बनाने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी। सुनील ने पहले तो जेई से विनती की, लेकिन जेई उनकी एक न सुनी। तब सुनील ने अपने चाचा की सलाह पर बरेली जाकर एंटी करप्शन प्रभारी प्रवीण सान्याल से संपर्क करके पूरी बात बताई। उन्होंने सुनील से 30 हजार रुपये मंगाए और जेई को कॉल करने के लिए कहा। लेकिन उस दिन जेई ने फोन नहीं उठाया।