यूपी – VDA का प्लान: ड्रोन से खोजे जाएंगे वरुणा और असि के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण, ध्वस्तीकरण की होगी कार्रवाई – INA
वरुणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण को ड्रोन सर्वे से तलाशा जाएगा। इसके आधार पर अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए वीडीए ने कार्ययोजना बनाई है। पहले हुए सर्वे और वर्तमान सर्वे में मिलान करने के बाद . सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीन बेल्ट और कृषि योग्य भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिए वीडीए ड्रोन से नजर रखेगा। इसके लिए हर तीन माह में तस्वीरें अपडेट होती रहेंगी, जिसके आधार पर वीडीए अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करेगा। वीडीए के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की रिकार्डिंग की जाएगी। उसमें से कृषि योग्य भूमि को अलग किया जाएगा। इन क्षेत्रों के लिए विशेष मॉनीटरिंग की जाएगी।