खबर शहर , Kanpur: सचिवालय के समीक्षा अधिकारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी – INA
लखनऊ स्थित सचिवालय में तैनात एक समीक्षा अधिकारी को दबंग ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। कॉल करने वाला फिरोजाबाद में दर्ज एक मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहा था। काकादेव पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के सिकंदरा उमरुपुर निवासी गौरव कुमार दोहरे उत्तरप्रदेश सचिवालय लखनऊ में न्याय अनुभाग-एक (उच्च न्यायालय) में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
वर्तमान में वह अपने पिता दयाराम के घुटने का काकादेव स्थित ग्लोबस हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। गौरव ने बताया कि 10 अक्टूबर की शाम करीब 6:40 बजे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए। बाद में जब उस अज्ञात नंबर पर कॉलबैक किया तो अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम बृजेश बताते हुए उसके खिलाफ फिरोजाबाद में दर्ज कराए मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकाने लगा।
कॉल करने वाले ने कहा कि अगर मुकदमा वापस न लिया तो उसे व उसके परिवार को एक हफ्ते के अंदर जान से मार देगा। पिता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद समीक्षा अधिकारी ने शिकायत की। मामला सचिवालय के अफसर का होने के कारण पुलिस सक्रिय हुई। थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि फोन नंबर को सर्विलांस पर लगवाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।