यूपी – Kundarki By Election: नामांकन के पहले दिन सात दावेदारों ने लिए, सपा के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता भी शामिल – INA

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को सात दावेदारों ने कुल 10 पर्चे खरीदे। हालांकि, पहले दिन किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। पर्चा खरीदने वालों में सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद रिजवान और कांग्रेस नेता व उनके परिवार के लोग शामिल हैं। अभी तक किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच डीएम कार्यालय में पहले दिन रिटर्निंग अफसर एसीएम प्रथम संत दास पंवार की मौजूदगी में 11 बजे से नामांकनपत्रों की बिक्री शुरू हुई। पूर्व विधायक एवं सपा नेता मो. रिजवान ने दो पर्चे कय्यूम हुसैन से मंगाए। इसमें एक पर्चा सपा के नाम पर और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के ताैर पर मंगवाया।

निर्दलीय दावेदार मसरूर ने दो पर्चे लिए हैं। किसान क्रांति दल से जुड़े अकरम चौधरी ने भी दो पर्चे खरीदे। वहीं सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी से जुड़े साजेब ने एक पर्चा लिया। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया।

कलक्ट्रेट के आसपास रही कड़ी सुरक्षा

नामांकन के लिए कलक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने पांच बैरिकेडिंग लगाई हैं। कमिश्नरी के दोनों तरफ और कलक्ट्रेट जाने वाले तिराहे पर एक बैरिकेडिंग लगाई है। इस रास्ते पर वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाई है। पुलिस कार्यालय के गेट पर पुलिस की जबरदस्त चेकिंग व्यवस्था की गई है।

डीएम कार्यालय के सामने और पीछे बैरिकेडिंग कर सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है। पुलिस प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ के बाद अंदर जाने की इजाजत दे रही थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button