खबर शहर , Agra News: शव रख महिलाओं ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग – INA

कासगंज। थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मिला शव शुक्रवार की शाम को जब घर पहुंचा तो घर की महिलाओं ने शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सीओ सहावर ने परिजन को समझाबुझा कर शव का अंतिम संस्कार कराया। साथ ही परिजन से आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी ली।

दरअसल, बृहस्पतिवार की सुबह थाना सहावर के मोहल्ला कटरा निवासी राकेश साहू (50) का रक्तरंजित शव उसके दोस्त की दुकान में मिला था। शरीर पर चाकू से गोदने के निशान थे। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार की शाम को जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो घर की महिलाओं सहित परिजन ने हंगामा कर दिया।

उनका आरोप था कि पुलिस असल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और परिजन पर ही आरोप लगा रही है। जबकि पुलिस का कहना था कि बिना तहरीर के कैसे किसी पर कार्रवाई करें। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने परिजन को तहरीर देने केलिए समझाया। परिजन ने पुलिस को भूरे व अब्दुला के खिलाफ तहरीर दी।

इसके बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार किया। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनसे तहरीर ले ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रमेश साहू को हत्यारों ने निर्दयतापूर्वक मारा है। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर चाकू से गोदने के सात निशान मिले हैं।म


Credit By Amar Ujala

Back to top button