खबर शहर , Aligarh News: पंचायत सचिव को डीएम ने किया निलंबित, इस लापरवाही पर गिरी गाज – INA
घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता शुल्क का समय से संग्रहण न करने, सही ढंग से कूड़ा संग्रहण न कराए जाने पर डीएम ने पंचायत सचिव महेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया। उन्होंने सीडीओ को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव तैयार करने और व्यय धनराशि की जांच के निर्देश दिए हैं।
डीएम विशाख जी. ने 18 अक्टूबर को सीडीओ प्रखर कुमार सिंह के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, एबीएसए कार्यालय धनीपुर, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र नगला रिसालदार, बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति जुलुपुर सिहाैर, पंचायत सचिवालय कमालपुर, पुष्टाहार उत्पादन इकाई बौनेर व गो आश्रय स्थल मूसेपुर जलाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गांवों का भ्रमण कर कूड़ा संग्रहण व साफ-सफाई की जानकारी ली।
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर के निरीक्षण के दौरान 299 पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष 155 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित मिलीं। डीएम ने यहां पीने के पानी की टंकी के पास मिली गंदगी को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। एबीएसए कार्यालय धनीपुर के औचक निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील अनुपस्थित मिले। एबीएसए कार्यालय में संबद्ध किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल पर वापस करने के निर्देश दिए गए।