यूपी – बरेली गोलीकांड: गैंगस्टर और रासुका की तैयारी करती रही पुलिस, जमानत पर बाहर आ गए आरोपी – INA
बरेली में 22 जून को पीलीभीत बाइपास पर बेशकीमती प्लॉट को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर लगाने की तैयारी करती रह गई। मुख्य आरोपी राजीव राना व आदित्य उपाध्याय जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। चर्चा यह भी हो रही है कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।
गोलीकांड में से पुलिस ने केपी यादव, धनुष उर्फ गुर्गा, गोला घोसी, ललित सक्सेना और सुभाष लोधी आदि बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सितंबर में 35 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मुख्य आरोपी राजीव राना और आदित्य उपाध्याय हाईकोर्ट से जमानत ले आए।
बदायूं में बच्ची से हैवानियत: ईंट से सिर कुचलकर हत्या, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली
पुलिस गैंगस्टर और रासुका लगाने की बात करती रह गई, दोनों जेल से रिहा हो गए। इनकी रिहाई से अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल सकती है। अगर पुलिस अब गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई करती है दो आरोपियों की दोबारा गिरफ्तारी करनी होगी।